नहाते समय गोमती में डूब कर युवक की मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के कुसही निवासी बीस वर्षीय मोहम्मद अशरफ की गोमती में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। सीआरपीएफ कर्मचारी वकील अहमद का बेटा अशरफ रोज की भांति गुरुवार की सुबह तीन दोस्तों के साथ खरौना स्थित गंगा गोमती के संगम तट पर नहाने चला गया। बीच जलधारा में अठखेलियां करते हुए अशरफ गोमती की लहरों में समा गया।
दोनों दोस्तो ने उसकी तलाश की और जोर से आवाज भी लगाई। अशरफ की कोई प्रतिक्रिया न देख युवकों ने उसके घर सूचना देकर स्वजन को बुलाया। काफी देर तक गोताखोरों और मछुआरों ने जाल डालकर डूबे युवक की तलाश करते रहे। घटनास्थल पर वाराणसी और गाजीपुर जिले के पुलिसकर्मियों के देखरेख में पांच घंटे बाद युवक का शव जाल की मदद से निकाला गया।
बेटे का शव घर पहुंचते ही मां मुन्नी बेगम बेहोश हो गई। छह बहनें अपने भाई के शव को घेरकर विलाप करने लगीं। ईद की छुट्टी बिताकर पिता वकील अहमद गुरुवार की सुबह ही अपने ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ जाते समय आधे रास्ते से ही लौट आये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।