तेज हवाओं के साथ आई आंधी बारिश ने किसानों की नींद उड़ाई - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे आई तेज हवाओं के साथ बारिश ने जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत दी, वहीं किसानों के माथे पर चिता की लकीर खींच दी। किसानों की मड़ाई के लिए काटकर रखा गेहूं भींग गया। इससे मड़ाई का कार्य कम से कम चार से पांच दिनों के लिए बंद हो गया। किसानों को चिता है कि कही दोबारा बारिश हो गई तो उनका बड़ा नुकसान हो जाएगा। अभी खलिहान में लगभग 20 फीसद किसानों का अनाज पड़ा हुआ है।
मुहम्मदाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत महसूस किया। बारिश के चलते खेत में काटकर रखी गई गेहूं की फसल भींग गई, वहीं चरी की खड़ी फसल खेत में लोट गई। बारिश से कीचड़ होने से बच्छलपुर पीपा पुल एप्रोच मार्ग पर लोगों को आवागमन में काफी फजीहत हुई।
खानपुर में चिलचिलाती गर्मी से तप रहे वातावरण में मौसम ने अचानक करवट बदला तो ठंडी हवाओं के चलने से आसमान से बरस रही आग से काफी राहत मिली है। मौसम बदलने से तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए दिन में ही अंधेरा छा गया, जिससे सड़कों पर अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। कई स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने से मौसम पूरी तरह खुशनुमा हो गया। कई स्थानों पर पेड़ों की डालियां और सड़कों पर लगे बोर्ड गिर गए। जिससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। पेड़ों पर लदे आम के फल असमय टूट कर गिरने से बाग मालिकों को काफी नुकसान हुआ है।
रेवतीपुर में सुबह अचानक आई आंधी पानी में रेवतीपुर से रामपुर जाने वाले रास्ते पर आम का पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हुई। दो पहिया वाहन तो बगल से किसी तरह निकल जा रहें थे। लेकिन चार पहिया वाहनों को वापस जाकर दूसरे रास्ते से घुम कर जाना पड़ा। इधर बारिश की वजह से रामपुर पीपापुल पर जाने वाले रास्ते पर रामपुर हनुमान मंदिर के पास कीचड़ व पानी जमा हो गया। जिससे अपने गंत्वय तक जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं खेतों में रखे गेहूं के बोझ भींग गए।
भांवरकोल सुबह आई तेज बारिश के कारण दोनपाह आदि जगहों पर खेत में काटकर रखा गेहूं भींग गया। इससे किसानों को मड़ाई की चिता होने लगी है। अब कम से कम चार पांच दिन की धूप के बाद गेहूं मड़ाई योग्य हो पाएगा।