शादियाबाद नया फीडर बनने का कार्य शुरू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शादियाबाद क्षेत्र में बेहतर बिजली की आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम नया फीडर स्थापित कर रहा है। शनिवार को सादात विद्युत उपकेंद्र पर इस नए फीडर के अवर अभियंता मनोज पटेल ने विधिवत पूजन अर्चन के साथ कार्य का शुभारंभ कराया। 33/11 केवी सादात विद्युत उपकेंद्र से चार फीडर सादात टाउन, मजुई, बरहट व गुरैनी फीडर पहले से ही चलते हैं।
गुरैनी फीडर पर शादियाबाद कस्बा सहित काफी बड़ा क्षेत्र का लोड है। पांच से छह दशक पुराने व जर्जर हो चुके तार आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं। साथ ही गुरैनी फीडर से बराबर फाल्ट होने की शिकायत मिलती रहती है। इस फीडर की समस्या से ना केवल शादियाबाद क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान रहते हैं, बल्कि विभागीय कर्मचारियों को भी फाल्ट ठीक करने में खासा परेशान होना पड़ता है। एक जगह के फाल्ट को ठीक करने में तीन दर्जन से ज्यादा गांवों की लाइन बाधित हो जाती है। ऐसे में नया फीडर बनने से उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति मिलेगी।
अवर अभियंता मनोज पटेल ने बताया कि इस फीडर के निर्माण के लिए 35 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। विद्युत उपकेंद्र से आठ किमी चकमहताब गांव तक पीसीसी पोल, एसटीपीपोल, कंडक्टर सहित फाल्ट आदि से बचाव के लिए कई सेक्शन बनाए जाएंगे। कहा कि एक माह के अंदर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
नए फीडर से जुड़ेंगे ये गांव
शादियाबाद के नए फीडर से कस्बा कोइरी, कस्बादयालपुर, सरायमनीकराज, रकबा, हुसैनपुर, बादहाशपुर, मुबारकपुर, बहरामपुर, चकमहताब, खतीरपुर, सिधार, बुजुर्ग चकमताली, चौबहा आदि गांव जुड़ेंगे। वहीं गुरैनी फीडर में दौलतनगर, खुटही, करिमुल्हपुर,हुरमुजपुर, जबरापार, सरायसदकर, बसेवां, रसूलपुर, बिरहमपुर, सोनबरसा, बनतरवां, कुत्तुपुर,अतिगांवा, टोडरपुर, खलीलपुर, गोडारी आदि गांव रहेंगे।