Today Breaking News

गाजीपुर जिले में छापेमारी कर सात बाल श्रमिक पकड़े

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में चल रहे बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए श्रमप्रवर्तन अधिकारी व एंटी ह्य्रूमन ट्रैफिकिग यूनिट (एएचटीयू) की संयुक्त टीम ने शनिवार को शहर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। प्रतिष्ठानों में काम कर रहे सात बाल श्रमिकों को मुक्त करा उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। निरीक्षण टीम ने दुकानदारों के खिलाफ निरीक्षण टिप्पणी जारी कर दी है। श्रमायुक्त कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंचेश्वरी व पूर्ति यादव तथा ह्य्रूमन ट्रैफिकिग यूनिट की टीम ने बंशीबाजार, सकलेनाबाद, पहाड़ खां पोखरा, शेखपुरा, आलमपट्टी व कैथवलिया में दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बंशीबाजार श्री स्वीट से दो, लंका स्थित बालाजी से एक, टेस्ट आफ चाइना से एक, शेखपुरा में झाड़ू की दुकान से एक व आलमपट्टी में कपड़े की दुकान से एक बाल श्रमिक पकड़े गए।

सभी को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव ने माता-पिता व दुकानदारों को सख्ती से समझाया गया कि किसी भी दशा में बाल श्रमिकों से कार्य न कराएं। बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए स्कूल अवश्य भेजें। जिन प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक काम कर रहे हैं, उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। इन सभी दुकानदारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान एंटी ह्य्रूमन ट्रैफिकिग यूनिट के बाल मुकुंद यादव, अभय प्रताप पटेल, राधा यादव, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

'