Today Breaking News

इंतजार करती रह गई दुल्हन, प्रेमिका ने रचा ली शादी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह में अपने पिया के बरात का दुल्हन इंतजार करती रह गई और उधर तीन साल पुरानी प्रेमिका पुलिस का सहारा लेकर दूल्हे से मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद हंसी-खुशी का माहौल पल भर में अफरातफरी में बदल गया। मामला मरहद थाना क्षेत्र के सिगेरा गांव का है। इस मामले की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

सिगेरा निवासी युवक की शादी बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में तय थी। शुक्रवार की शाम बरात जानी थी। दूल्हा पक्ष के लोग व ग्रामीणों समेत काफी संख्या में रिश्तेदार बरात जाने की तैयारी में जुटे थे। ठीक इसी समय दूल्हा की प्रेमिका थाने धमक आयी और तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीन साल पूर्व से शादी का झांसा देकर वह उससे संबंध बनाता आ रहा है और आज दूसरे से शादी करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई और तत्काल सिगेरा स्थित दूल्हे के घर पहुंच गई। यहां बरात की तैयारी में जुटा आरोपित युवक नहा-धोकर शादी का जोड़ा पहन रहा था और रस्म के साथ ही बरात रवाना होने वाली थी।

इसी दौरान पुलिस ने दूल्हा को दबोच लिया और उसे थाने लाई। प्रेमिका उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई, जेल जाने के डर से दूल्हा उससे शादी को तैयार हो गया और रात में एक मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। इधर बरात आने का इंतजार कर रहे लड़की पक्ष के लोग बरातियों के स्वागत की तैयारी में जुटे थे। जब उनको दूल्हे को उसकी प्रेमिका के कारण थाने में बंद होने की सूचना मिली तो वह भागकर दूल्हे के घर पहुंचे।

पूरा मामला पता चलने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि स्थित की नाजुकता को समझते हुए दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। दूल्हे को उपहार के रूप में दिए गए 50 हजार रुपये नगद और बाइक लौटा दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

 
 '