Today Breaking News

प्रभारी जिला जज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ- Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मुहम्मदाबाद सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बार सभागार में शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी जनपद न्यायाधीश रामसुध सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण अध्यक्ष शिवकुमार सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी प्रसाद गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव अजय शंकर मिश्रा व कोषाध्यक्ष संजय राम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उन्होंने बार और बेंच में समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। कहा कि स्थानीय पीठासीन अधिकारी बेल व जमानत प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएं। जिले में अमन चैन कायम रखना हमारी प्राथमिकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र प्रकाश राय ने न्यायालय परिसर में पेयजल शौचालय व अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर आदि समस्याओं के प्रति उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।

सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम अमोल आदर्श, द्वितीय सिविल जज शिवजी यादव, तृतीय सिविल जज संदेश पासवान, वरिष्ठ अधिवक्ता सच्चिदानंद राय, सुभाष यादव, नमो नारायण राय, आरडी सिंह यादव, शिवशंकर सिंह यादव आदि थे। अध्यक्षता एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव व संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णानंद राय ने किया।

'