Today Breaking News

पंचायतों में खराब हैंडपंप का कराएं मरम्मत और रिबोर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नाराजगी जताते हुए जनपद के पंचायतों में खराब हैंडपंप को मरम्मत व रिबोर कराने के निर्देश दिए। पंचायतों में अधूरे निर्मित व शेष शौचालयों को 15 दिन में बनवाकर पूर्ण कराने को कहा। 

विभागवार आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान शिकायत पत्रों तथा डिफाल्टर शिकायत पत्रों का तत्काल निस्तारण करने को कहा। चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

सड़कों की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। 310 नहरों की समीक्षा में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि टेल तक पानी पहुंचना चाहिए। नहरों की सफाई भी करायी जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान कार्ड तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी (प्रोबेशन) को कन्या सुमंगला प्रगति बढ़ाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।

'