Today Breaking News

भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से अब तक नहीं हो सका एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिल्ली-हावड़ा मेन रेल लाइन के पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में दो साल से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद होने का खामियाजा रेलवे यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। यात्री लंबे समय से फरक्का एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे हैं। हर बार उन्हें आश्वासन तो मिलता है, लेकिन अब तक ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं कराया गया है। इसको लेकर यात्रियों में भारी रोष बना हुआ है।

भदौरा रेलवे स्टेशन

कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते मार्च 2020 में लाकडाउन के चलते एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कुछ समय बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कराया था। हालांकि इस दौरान भदौरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा सका है। इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिलदारनगर या बिहार प्रांत के बक्सर को जाना पड़ता है। 

भदौरा में हैं कई कार्यालय और घनी आबादी

भदौरा रेलवे स्टेशन अंतर्गत तहसील व ब्लाक मुख्यालय है, जिनमें विभिन्न विभागों का कार्यालय है। भदौरा प्रमुख बाजार होने के साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां अस्पताल, विद्यालय, यूनियन बैंक व ग्रामीण बैंक की शाखाएं हैं। सभी का निकटतम व गृह रेलवे स्टेशन भदौरा है। यहां के निवासी इसी स्टेशन से यात्रा करते हैं। इस स्टेशन पर मौजूदा समय में मात्र पैसेंजर ट्रेनों का ठहराया है। कोरोना काल से बंद फरक्का एक्सप्रेस व पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग क्षेत्रीय लोगों ने रेल प्रशासन से की है.

'