ग्राम समाज की बंजर भूमि से हटा अतिक्रमण, चला बुलडोजर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र के गरुवा मकसूदपुर गांव में बुधवार को अवैध कब्जा पर बुलडोजर चला।
गांव के ही केदारनाथ राम ने ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था। लेखपाल की रिपोर्ट पर तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा ने जेसीबी लगाकर कब्जा हटवाया। तहसीलदार न्यायालय से बीते 10 जनवरी 2022 को कब्जेदार को बेदखली का आदेश पारित किया गया था।
लेकिन कब्जेदार भूमि पर से अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुन: 23 अप्रैल को तहसीलदार कार्यालय से जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाए जाने पर तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर लगाकर ग्राम समाज की बंजर भूमि से कब्जा हटवाया। प्रशासन के इस कार्रवाई से कब्जा करने वालों में खलबली मची रही। तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा ने बताया हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर बंजर भूमि पर किया गया अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर हटवा दिया गया।