वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर भड़सर में ओवरब्रिज की उठी मांग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू मंगलवार को फोरलेन निर्माण एजेंसी जेपी के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजेश त्रिपाठी से मिले। इस दौरान वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर भड़सर बाजार में आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर ओवरब्रिज बनाए जाने और फोरलेन पर कहोतरी रानीपुर मार्ग पर जाने के लिए आवागमन का सुचारु रूप से संचालन की मांग की।
कहोतरी रानीपुर मार्ग पर बरसात होने के कारण जलजमाव हो जा है, वहीं ऊंचाई कम होने के कारण ट्रक बस और छोटी गाड़ियों के आवागमन में भी समस्या हो रही है। क्षेत्रवासियों के सुगम यातायात के लिए बाईपास बनाने की मांग की है। नेशनल हाईवे पर तेजी के साथ निर्माण कार्य चल रहा है। हाईवे का काम लगभग पूरा हो जाने से हाईवे पर तेज गति से वाहन दौड़ने लगेंगे।
ऐसे में इलाके के किसानों को हाईवे से आने-जाने में जोखिम का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने नेशनल हाईवे अथारिटी से मांग की है कि भड़सर में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जाए, जिससे भविष्य में किसानों को किसी हादसे का सामना ना होना पड़े। अधिकारियों ने बताया कि रानीपुर-रूहीपुर मार्ग पर बाईपास के लिए कल से ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और भड़सर चौराहे पर ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए बहुत जल्द कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसमें चंद्रप्रकाश सिंह, गोरख यादव, दया प्रकाश सिंह, विनोद पटेल, अशोक यादव पूर्व प्रधान, उपेंद्र सिंह, विपिन चौरसिया, धनंजय सिंह आदि रहे।