सार्वजनिक जमीनों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार के पास महमूदपुर और बिसकलान गांव में ग्रामीणों द्वारा किये गए अवैध कब्जे को तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने बुलडोजर चलवाकर हटवाया।
थाना दिवस पर शिकायत मिली थी कि बिसकलान गांव के गाटा संख्या 49, 50 और 51 खलिहान, फुलवारी और पौधरोपण के लिए सुरक्षित जमीन पर गांव वालों ने कब्जा कर पशुगाह आदि बना लिया है। वहीं महमूद गांव में गाटा संख्या 160, 161 और 162 में स्थित जमीन खेल का मैदान, पौधरोपण के लिए सुरक्षित था जिसे गांव वालों ने कब्जा कर लिया था।
गांव के सार्वजनिक चकरोड पर पशुओं का नाद रखकर राहगीरों का आवागमन भी अवरुद्ध कर दिया गया था। शनिवार की शाम तहसीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय और कानूनगो राजेश कुमार ने बुलडोजर लेकर सभी निर्माण और अतिक्रमण के सामान को उखाड़ कर फेंक दिया। तहसीलदार ने बताया कि गांव के सार्वजनिक जगहों पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।