गड्ढा में पलटकर बाइक सवार युवक की मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अमौरा गांव मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक चालक झब्बू राजभर ( 38) निवासी थाना गहमर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लग गया।
स्वजन युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बुधवार की भोर मौत हो गयी।वाराणसी में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया था। वहीं बुधवार की सुबह साईकिल से सब्जी बेचने जा रहे सिहानी गांव निवासी रमाशंकर सिंह (63) को मिर्चा गांव के मिनी स्टेडियम के पास एक स्कूली बस ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजन ने घायल अवस्था में वृद्ध को लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने दाहिना पैर टूट जाने की जानकारी दी। पुत्र अशोक ने घटना की तहरीर थाना में दी।