गाजीपुर जिले में मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन पाकर स्मार्ट हुए 5308 छात्र-छात्राएं - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना ने शनिवार को मूर्त रूप लिया। जनपद के विभिन्न स्थानों पर कुल 5308 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। इसमें 3823 को टैबलेट और 1485 को स्मार्टफोन दिया गया। मुख्य कार्यक्रम बंशीबाजार स्थित रायल पैलेस में हुआ। यहां एमएलसी विशाल सिंह चंचल, डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी रामबदन सिंह ने अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। डीएम ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में मुख्य अतिथि सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष ने 314 छात्राओं को टेबलेट व 608 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया।
जमानियां कस्बा बाजार के लोदीपुर स्थित सत्यम आइटीआइ के 64 छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने टैबलेट वितरित किया। इसमें एसडीएम भारत भार्गव, बीडीओ अरुण कुमार वर्मा, प्रबंधक सत्यप्रकाश मौर्य, सुनील सिंह, नारायण दास चौरसिया, राहुल वर्मा व संजीत सेवार्थ आदि लोग रहे।
दुल्लहपुर क्षेत्र के जलालाबाद स्थित मां शारदा कालेज आफ फार्मेसी परिसर में कुल 298 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। इसमें मां शारदा स्कूल आफ फार्मेसी 2021-22 सत्र के 50 छात्र-छात्राओं को व मां शारदा महिला पीजी कालेज के एमएससी व एमए के 82 छात्राओं को जबकि भगेलू दास आइटीआइ कालेज बहलोलपुर के 50 स्व. बहादुर आइटीआइ हरदासपुर के 39 छात्रों को व ओम आदिशक्ति आइटीआइ के 77 छात्रों को टेबलेट का वितरण किया गया। नोडल अधिकारी एसडीएम जखनियां अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सीओ गौरव कुमार सिंह, वीडीओ जखनियां संदीप श्रीवास्तव रहे।
सादात क्षेत्र के कृष्ण सुदामा पीजी कालेज पर शनिवार को एक संयुक्त कार्यक्रम मे मेजबान कालेज सहित समता पीजी कालेज व शैलेश पीजी कालेज सवास के कुल 340 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामराज बनवासी व डा. विजय यादव ने लैपटाप वितरित किया। इसमें डीडीओ भारत भूषण, नायब तहसीलदार जेपी सिंह, समता पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अजय शुक्ल, प्रबंधक सभाजीत सिंह, एबीएसए सुरेंद्र नाथ प्रजापति आदि रहे।
जखनियां में मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्रभुनाथ चौहान ने क्षेत्र के राम नगीना किसान महाविद्यालय मुड़ियारी के साथ 12 महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 799 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया। वहीं विधानसभा जखनियां में 12 विद्यालयों पर भाजपा नेता रामराज वनवासी ने कुल-1637 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। तहसील सदर के जंगीपुर विधानसभा में जनार्दन सिंह कुशवाहा प्राइवेट आइटीआइ गाजीपुर में मुख्य अतिथि सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष ने 249 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया।
उमाशंकर शास्त्री महाविद्यालय हैंसी पारा में 49 विद्यार्थियों को मिला टैबलेट
मुहम्मदाबाद में पूर्व विधायक अलका राय व एसडीएम ने उमाशंकर शास्त्री महाविद्यालय हैंसी पारा में 49 विद्यार्थियों को टैबलेट व कामाख्या प्राइवेट आइटीआइ में भाजपा प्रत्याशी अजिताभ राय उर्फ राहुल राय ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर व खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में 39 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया। विधानसभा जहूराबाद में रघुनाथ सिंह निजी प्राइवेट आइटीआइ भीष्म अमहट एवं बाबू जगदीश सिंह प्राइवेट आइटीआइ में सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त ने 317 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया।