बिना सूचना के गाजीपुर बिजली विभाग का जेई गायब, घंटो गुल रही बिजली; बिजली जाए तो यह नंबर डायल करें- Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर क्षेत्र के रौजा उपकेंद्र के जेई राघवेंद्र के बिना बताए छुट्टी पर चले जाने के कारण शहर में करीब छह घंटे बिजली गुल रही। उपकेंद्र के 33केवी का केबिल रात में करीब तीन बजे जमानियां मोड़ के पास जल गया। इससे आधा शहर की बत्ती गुल हो गई। सुबह जब नगर एसडीओ उपकेंद्र पहुंचे तो पता चला कि जेई घर चले गए हैं। इसके कारण फाल्ट खोजने में छह घंटा लग गया, तब जाकर केबिल को दुरुस्त कराकर साढ़े नौ बजे आपूर्ति बहाल की गई।
रौजा विद्युत उपकेंद्र से रौजा, शेखपुर, टेड़वा, चंद्रशेखर नगर कालोनी, खोवा मंडी, सुजावलपुर, बरबरहना, तुलसिया का पुल, नुरुद्दीनपुरा, टाउनहाल, नवाबगंज, नखास, टेढ़ीबाजार सहित अन्य कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। शनिवार की रात करीब तीन बजे जमानियां मोड़ के पास 33 केवी की केबिल में फाल्ट आ गया। बत्ती गुल होते ही गर्मी की वजह से लोगों की बेचैनी बढ़ गई। जानकारी होने पर सुबह नगर एसडीओ शिवम राय मौके पर पहुंचे और केबिल बाल्क को बदलाने का कार्य प्रारंभ कराया। कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश था। रौजा जेई का मोबाइल अधिकांश बंद रहता है।
कर्मचारियों ने बताया कि जेई छुट्टी पर घर गए हुए हैं। नगर एसडीओ ने बताया कि जेई बिना हमसे बताए कल का ही वाराणसी अपने आवास चले गए, जिससे हमे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन वह बिना बताए घर चले जाते हैं व कभी भी समय से उपकेंद्र पर उपस्थित नहीं रहते। फाल्ट को दुरुस्त कराने का आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
इंटरनेट मीडिया पर निकाल रहे बिजली कटौती का गुस्सा
पिछले कुछ हफ्तों से बिजली की घनघोर कटौती से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। दिन पंखा झलते और रात जगते हुए गुजर रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर कोई समुचित जवाब या निष्कर्ष न निकलते देख लोग इंटरनेट मीडिया पर लिखकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। दिन में भयंकर गर्मी के बीच बिजली कटते ही लोग बिलबिला उठते हैं। रात में उमस के समय बिजली की आंख मिचौली से लोग छटपटा रहे हैं। लोग इंटरनेट मीडिया पर सरकार को भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। डिबरी और हाथ पंखा का युग बताकर मजाक उड़ा रहे है। यह है एसडीओ व जेई का नंबर
उपखंड मरदह
पद नाम नंबर
- एसडीओ अभिषेक राय 9450963515
- जेई मिथिलेश कुमार यादव 9453047314
- जेई प्रेमचंद 9453047315
- जेई बीबी लाल 9453047312
- जेई नीरज कुमार 9453047316
उपखंड कासिमाबाद
पद नाम नंबर
- एसडीओ संजीव कुमार भास्कर 9450963547
- जेई रोहित कुमार 9453047317
- जेई रवींद्रनाथ सिंह 9453047313
- जेई नीरज कुमार 9453047318
उपखंड जखनियां
पद नाम नंबर
- एसडीओ मिठाई लाल 9450963548
- जेई कुलदीप कुमार 9889551131
- जेई प्रमोद कुमार यादव 7355295521
- जेई संतोष मौर्या 9453047311
- जेई महबूब अहमद 8960201352