गाजीपुर में माडल तालाबों को समय से पूरा कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार को देवकली ब्लाक की ग्राम पंचायत धरीकला व गोला में अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे माडल तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि तालाब के किनारे रनिग ट्रैक बनाया जाए, ताकि सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा लाभांवित हो सकें। तालाब में नाव की भी व्यवस्था होगी।
खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तालाब के चारों तरफ पौधरोपण कराया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब की भूमि पर जितने भी अतिक्रमण हैं, दो दिन के अंदर हटा कर उसकी रूपरेखा प्रस्तुत की जाए। इसमें लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानों का निर्देशित किया कि तालाबों में मनरेगा के तहत मजदूरों से काम कराया जाए। साथ ही मनरेगा मजदूरों का भुगतान भी होना चाहिए। डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी देवकली, सचिव व लेखपाल आदि थे।