गाजीपुर में 16 वर्ष पुराना विवाद सुलझा, हटेगी इमामबाड़े की बाउंड्री
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के विशेश्वरगंज के पास स्थित इमामबाड़े का 16 वर्ष पुराने विवाद को शनिवार को सुलझा दिया गया। दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत व पैमाइश कराने के बाद यह तह हुआ कि इमामबाड़ा कमेटी से 20 फीट अधिक बाउंड्री सहित दुकानों को हटाया जाएगा। इस दौरान राजस्व के अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।
वर्ष 2006 में संजय विश्वकर्मा के पिता विशेश्वरगंज इमामबाड़ा के पास एक विश्वा 14 धूर भूमि का बैनामा कराया था। इसमें 20 फीट भूमि को इमामबाड़ा कमेटी ने बाउंड्री खड़ी कर घेर लिया था। इसको लेकर संजय काफी दिनों तक कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई हो रही थी। शनिवार को समाधान दिवस में वह पहुंचे तो वहां मौजूद एसपी ने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया।
इसके बाद लेखपाल ने इमामबाड़ा कमेटी के संरक्षक गुड्डू खां और सदस्य शहाबुद्दीन और संजय विश्वकर्मा के समक्ष भूमि का पैमाइश कराया। इसमें 20 फीट कब्जा मिलने पर उसे हटवाने को कहा गया। जिसे इमामबाड़ा कमेटी ने मान ली। लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पैमाइश के बाद इमामबाड़ा कमेटी ने माना और कहा कि हम वाउंड्री हटा लेंगे। शहर कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति बन गई है। एक पक्ष ने स्वयं दीवार हटाने के लिए कहा है।