Today Breaking News

गाजीपुर में 160 अनुसूचित किसानों को मुफ्त धान का बीज वितरित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र के मलेठी, हरसरपुर व गजपतपुर गांव में गुरुवार को कैंप लगाकर क्षेत्र के 160 अनुसूचित किसानों को कृषि विभाग के तरफ से निशुल्क धान का बीज वितरित किया गया। 

बीज की प्रजाति पूसा सांभा 1850 की रही। उप परियोजना के अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डा. पीके सिंह ने बताया कि उपरोक्त बीज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली और कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज गाजीपुर से उपलब्ध कराया जा रहा है।

डा. एसके सिंह ने धान की खेती में नर्सरी से लेकर उत्पादन तक की विधि को विस्तार से बताया। डा. धर्मेंद्र सिंह ने मिट्टी, हरी खाद, ढैचा के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधान ज्योति प्रजापति, धनंजय प्रजापति, ऋषिकेश कुशवाहा आशुतोष, सुमित सिंह, बृजेश सिंह, श्रीराम प्रजापति, महेश बारी, नसीर शाह, नंदलाल राम, ध्यानचंद राम आदि उपस्थित थे।

'