यूपी जूनियर हाकी टीम में गाजीपुर जिले के चार खिलाड़ियों का चयन - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर करमपुर स्टेडियम के चार खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश जूनियर हाकी टीम में हुआ है। शुक्रवार को टीम की घोषणा होने पर इसका पता चला तो करमपुर स्टेडियम में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
करमपुर स्टेडियम में कंहईपुर गांव निवासी राहुल यादव व चंदन यादव, भदैला के अंकित प्रजापति व करमपुर के विजय गौंड क्रमश: फुलबैक, मिड-फिल्डर व फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे। कुछ दिनों पहले यूपी जूनियर टीम के लिए होने वाले ट्रायल के लिए चारों खिलाड़ियों का चयन हुआ था। ट्रायल के बाद लखनऊ के गोमतीनगर में चल रहे कैंप में चारों खिलाड़ी शामिल थे। टीम की घोषणा होने पर 16 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की टीम में करमपुर के चार खिलाड़ियों राहुल, चंदन, अंकित व विजय गौंड का चयन किया गया।
राहुल यादव फुलबैक खिलाड़ी, चंदन मिड-फिल्डर व अंकित व विजय गौंड फारवर्ड खिलाड़ी हैं। करमपुर स्टेडियम के कोच इंद्रदेव कुमार ने बताया कि चारों खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली और होनहार हैं। चारों आने वाले समय में और आगे जाएंगे। बताया कि 17 से 28 मई तक तमिलनाडु के कोविल पट्टी में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चारों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश जूनियर टीम की तरफ से खेलेंगे।
करमपुर स्टेडियम के प्रबंधक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने चारों खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश जूनियर टीम में होने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने भरोसा जताया कि तमिलनाडु में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चारों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।