Today Breaking News

सड़क दुर्घटनाओं में दंपती और डाक्टर सहित चार की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पति-पत्नी व डाक्टर सहित चार लोगों की मौत हो गई। नंदगंज के कुंवरपुर, खानपुर के भीमापार व दुल्लहपुर के जलालाबाद-हंसराजपुर मार्ग पर बखरा गांव के पास हादसा हुआ। सबसे दर्दनाक हादसा नंदगंज के कुंवरपुर में हुआ, जहां खड़े ट्रक में बाइक सवार दंपती जाकर भिड़ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। बिटिया की शादी के दो दिन बाद दंपती की मौत

करंडा थाना के रामनाथपुर गांव निवासी नगीना राम (45) अपनी पत्नी शीला देवी (40) को लेकर बाइक से सैदपुर के होलीपुर स्थित अपने ननिहाल गये थे। वहां से शनिवार की सुबह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुंवरपुर के पास सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिवार के साथ ही पुलिस भी जिला अस्पताल पर पहुंच गई।

थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। जिसमें एक पुत्री की शादी दो दिन पहले की थी। नगीना हैंडपंप बनाने व बोरिग का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार के मुखिया की एकाएक मृत्यु से परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। ननद को विदा कर दुनिया से विदा हो गई सिपी

खानपुर के तुलसीपुर निवासी नव विवाहिता सिपी यादव सड़क पर बने अवैध ब्रेकर पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सिपी (25) पत्नी आलोक यादव के ननद की शादी गुरुवार की रात संपन्न होनी थी। गुरुवार की दोपहर ननद के साथ सिपी भीमापार बाजार में ब्यूटी पार्लर गई थी। अपने देवर के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रही सिपी अमुआरा गांव के पास सड़क पर बने अवैध असीमित ऊंचाई के गति अवरोधक पर बाइक से उछलकर नीचे गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन स्वजन उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इससे शादी के घर की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। सिपी की शादी ढाई वर्ष पूर्व हुई थी, उनकी एक साल की बेटी अनन्या भी है। आमने-सामने भिड़ीं दो बाइकें, निजी चिकित्सक की मौत

दुल्लहपुर के जलालाबाद-हंसराजपुर मार्ग पर बखरा (सिखड़ी) गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइकों की टक्कर में प्राइवेट चिकित्सक की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी निवासी प्राइवेट चिकित्सक डा. राजकुमार सरकार (50) पिछले 30 वर्ष से सिखड़ी बाजार में परिवार के साथ रहकर प्राइवेट चिकित्सा का कार्य करते थे।

शनिवार को बखरा स्थित पेट्रोल पंप से तेल लेकर सड़क पर आए थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ही बाइक पर सवार दो युवकों से जबरदस्त टक्कर हो गई। इससे राजकुमार सरकार की मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक पर सवार शादियाबाद के सराय गोकुल निवासी विवेक राजभर और राम दयाल राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। डा. राजकुमार सरकार के परिवार में पत्नी डाली व तीन पुत्रियां नीलम, पूजा, गुड़िया व एक पुत्र आयुष सरकार है। पति की मौत के बाद पत्नी डाली सहित स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।

'