घर-घर वितरित किया जा रहा कूड़ेदान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने को लेकर नगर पालिका की ओर से तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गई है।
रविवार को पालिका की ओर से सभासद संगीता गुप्ता की देखरेख में यूसुफपुर बाजार के बोरा मंडी, सब्जी मंडी, गुड़ मंडी में दरवाजे दरवाजे जाकर दो-दो कूड़ेदान वितरित किए गए। पालिका के कार्यालय अधीक्षक डा. राजकुमार रावत ने कहा कि अब पालिका के सफाई कर्मी दरवाजे दरवाजे पहुंचकर कूड़ा एकत्रित करेंगे। पालिका की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे इस कूड़ेदान में घर का एक में गीला व एक में सूखा कूड़ा रखें। कूड़ा को सड़क व गली में न रखें। कहा कि सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। प्रमोद राय, फिरोज अहमद, शिवानंद राय, सत्यम, संजय गुप्ता आदि थे।