Today Breaking News

दुल्हन की गाड़ी रोक छिनैती के प्रयास का आरोप - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर के एक गांव में आई बरात के बाद सोमवार की सुबह विदा होकर जा रही दुल्हन की गाड़ी को गांव के ही एक युवक ने साथियों संग मिलकर रोक दिया। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। 

हालांकि पीछे से बरात की अन्य गाड़ियां पहुंचने पर सभी मौके से फरार हो गए। दुल्हन के पिता ने युवक पर छिनैती के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में देर शाम तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। एसओ बिरनो संतोष कुमार ने बताया कि लड़की के भाई की सूचना पर पुलिस पहुंची, इससे पहले ही सभी आरोपित फरार हो गए। मामला किसी और तरफ ही इशारा कर रहा था।

उक्त बरात दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से आई थी। सोमवार की सुबह विदाई के कुछ देर बाद ही बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धूपुर स्थित कोल्ड स्टोर के सामने एक युवक ने दुल्हन की गाड़ी को रोक दिया। घटना के बाद गुस्साए स्वजन गांव में आरोपित को खोजने लगे, लेकिन वह घर छोड़कर फरार हो गया था।

'