Today Breaking News

मरदह बीईओ पर कार्रवाई को डीएम ने शासन को लिखा पत्र - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मरदह बीईओ डा. कल्पना के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने शासन को संस्तुति की है। इससे विभाग में खलबली मच गई है। 

शिकायतकर्ता अनंत सिंह ने आइजीआरएस पर डा. कल्पना के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच करने को डीएम को निर्देशित किया गया था। 

डीएम ने अपनी जांच आख्या शासन को प्रेषित करते हुए जिक्र किया है कि डा. कल्पना मरदह बीईओ का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार विवादों में हैं। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। उनके कार्यों से मरदह क्षेत्र के शिक्षण कार्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

'