मंदिर में चोरी करने वाले मां-बेटे को दिल्ली पुलिस ने दबोचा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिल्ली पुलिस ने दुल्लहपुर पुलिस की मदद से क्षेत्र के खोजापुर गांव से दिल्ली के ओखला स्थित एक मंदिर से चोरी की घटना में शामिल इसलावती देवी वह उसके पुत्र सूरज उर्फ अरुण को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
तीन दिन पूर्व दुल्लहपुर पहुंची दिल्ली पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बेटे को चोरी का तीन लाख 93 हजार नगद व मूर्ति पर चढाये गये आभूषण के साथ पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व दिल्ली के ओखला स्थित एक मंदिर में चोरी की घटना हुई थी।
सीसी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसने उक्त मां बेटे को भी चोरी में शामिल होना बताया था । एसओ शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के खोजापुर निवासी बद्री कुमार की पत्नी इसलावती देवी व बेटा अरुण दोनों दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मंदिर में चढावा की रकम देखकर दोनों का मन डोल गया। दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस दोनों को लेकर दिल्ली लौट गई। क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोरों पर थी।