Today Breaking News

गाजीपुर में बीडीओ पर हुआ हमला, भागकर बचाई जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा ब्लाक के बीडीओ अनिल श्रीवास्तव पर पिछले 26 मई की रात बदमाशों से आवास के पास हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। बीडीओ ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसका पता तब चला जब करंडा थाने में रविवार को अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पीड़ित बीडीओ ने एफआइआर दर्ज कराई। इससे पहले बीडीओ संघ का प्रतिनिधिमंडल डीएम मंगला प्रसाद सिंह से भी मिला और आरोपियों पर कार्रवाई के साथ अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।

बीडीओ ने बताया कि उक्त रात को भोजन करने के बाद वह अपने सरकारी आवास से लेकर सीएचसी तक टहल रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मौजूद हथियारबंद बदमाशों ने उनसे गाली-गलौज की और सिर पर किसी वस्तु से प्रहार कर दिया। उनकी नीयत भांप कर चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। उन्होंने पूर्व बीडीओ कल्याण सिंह का हाल बना देने की धमकी दी और चले गए। मालूम हो कि 1998 में तत्कालीन करंडा बीडीओ कल्याण सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली थी, और बाद में सरकारी आवास में सोते समय ही उनकी हत्या भी कर दी गई।

इसके बाद वहां किसी स्थाई बीडीओ की तैनाती नहीं हुई, प्रभार से ही काम चलता रहा। इधर पिछले वर्ष दिसंबर में अनिल श्रीवास्तव की वहां स्थाई बीडीओ के पद पर तैनाती हुई है। उन्होंने बताया कि हमले के दूसरे दिन उनके कार्यालय में भी दु‌र्व्यवहार किया है। दबी जुबान से चर्चा है कि बिना काम कराए ही दो करोड़ रुपये के भुगतान के लिए कुछ लोगों द्वारा बीडीओ पर दबाव बनाया जा रहा है। एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की बीडीओ की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

'