Today Breaking News

जनसाधारण एक्सप्रेस पर शराबियों ने बरसाया पत्थर, दो यात्री घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर-बक्सर रेलखंड के दिलदारनगर-भदौरा के बीच चलती ट्रेन पर गुरुवार की शाम शराबियों ने पत्थर बरसाए। पत्थर की चपेट में आकर दो यात्री घायल हो गए। रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नई दिल्ली से चलकर पटना को जाने वाली 13258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस गुरुवार की सायं लगभग 5:50 बजे किमी संख्या 695/31-35 के समपार फाटक 85 ए को पार कर रही थी कि शराबियों ने ट्रेन पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाना शुरू कर दिया जिससे डी-1 कोच का शीशा टूट गया। उसमें आनंद विहारी से दानापुर के लिए यात्रा कर रहे सुधीर दास निवासी गांव मरिचा थाना चकला हुसैन जिला समस्तीपुर का सर फट गया व एक अन्य आंशिक रूप से घायल हो गया।

घायलों का उपचार दानापुर रेलवे अस्पताल में कराया गया। ट्रेन में चल रहे आरपीएफ के एस्कार्ट पार्टी ने इसकी सूचना आरपीएफ थाना दिलदारनगर जंक्शन व कंट्रोल को दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप में एस्कार्ट द्वारा बताए गए लोकेशन पर दबिश दिया। जहां समपार फाटक के पूरब तरफ रेलवे लाइन के बगल में लोकेशन बाक्स के पास तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ाकर जमीन पर बैठकर बीयर पी रहे थे, जिन्हें घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अपना अपराध कबूल करते हुए आरोपितों ने अपना नाम व पता अफजल खान, सज्जाद खान, तौसीफ अहमद निवासी गांव उसियां थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर बताया। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी उपनिरीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल दिलदारनगर में रेल अधिनियम के तहत एफआइआर दर्जकर तीनों को जेल भेज दिया।

'