अवैध स्टैंड पर डंडा चला तो सड़क पर सवारी बैठाने लगे डग्गामार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर बीते 30 अप्रैल को ही जिले के लगभग अवैध बस, जीप व आटो स्टैंड को अभियान चलाते हुए हटवा दिया था। पहले दिन करीब आधा दर्जन वाहनों का चालान करते हुए चेताया था कि अगर बिना पंजीयन कराए इस स्टैंड से वाहन संचालित हुए तो कड़ी कार्रवाई होगी। बावजूद इसके लंका-कचहरी रोड स्थित चोचकपुर जीप स्टैंड में जीप खड़ी कर चालक सवारी भर रहे हैं। वहीं मुहम्मदाबाद, भरौली व जमानियां स्टैंड से चंद कदम दूरी पर सड़क किनारे खड़ी कर वाहनों ने सवारी बैठानी शुरू कर दी है।
बुधवार को सीएम ने निर्देश दिया कि 48 घंटे के अंदर सभी अवैध बस स्टैंड बंद हो जाने चाहिए। इसके बाद खलबली मची हुई है। अवैध बस स्टैंड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश मिलने के बाद बीते 30 अप्रैल को सदर एसडीएम, सीओ सिटी, एआरटीओ और कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिग अभियान चलाते हुए चेताया था कि सभी अपना-अपना पंजीयन करा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।
लंका, रौजा, लंका-कचहरी रोड आदि जगहों पर चेकिग की गई। मुहम्मदाबाद बस स्टैंड से दो बस व चोचकपुर जीप स्टैंड से छह जीप का चालान किया गया था। इसके बाद भी चोचकपुर स्टैंड का पंजीयन कराना तो दूर धड़ल्ले से स्टैंड भी चल रहा है। लंका बस स्टैंड रेलवे की भूमि में है, बकायदा इसका प्रति वर्ष रेलवे को टैक्स भी दिया जाता है। मुहम्मदाबाद स्टैंड ने भी आवेदन कर दिया है, एक-दो दिन में इसका पंजीयन हो जाएगा, लेकिन रौजा बस स्टैंड पर अभी भी विवाद है।
यहां से वाहनों का संचालन भी लगभग बंद है। सीएम का निर्देश मिलने के बाद जहां जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है तो वहीं वाहन चालक अब सड़कों पर इधर-उधर गाड़ी खड़ी कर सवारी बैठा रहे हैं।
जिले में संचालित अवैध स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले ही बंद करा दिया गया है। अब तक करीब आधा दर्जन वाहनों को सीज किया गया है।- राम सिंह, एआरटीओ।