Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 3750 टीमें घर-घर खिलाएंगी फाइलेरिया की दवा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 12 से 27 मई तक फाइलेरिया नियंत्रण कि लिए दवा खिलाओ अभियान चलाया जाएगा। 

इसकी सफलता की रूपरेखा तैयार करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी संबंधित कर्मचारियों की बैठक ली। इसके लिए जिले में 3750 टीमें गठित की गई है। प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे। इनके उपर नजर रखने के लिए प्रत्येक छह टीम पर एक सुपरवाइजर तैनात किया गया है।

बैठक में बताया गया कि खाली पेट किसी को भी दवा ना खिलाएं। दो वर्ष से पांच साल तक के बच्चों को एक टैबलेट, पांच से 14 वर्ष तक दो टेबलेट तथा 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को तीन टेबलेट खिलाई जाएगी। जीरो से दो वर्ष आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा वृद्ध बीमार लोगों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। 

यदि किसी को दवा का रिएक्शन होता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम तत्काल इलाज उपलब्ध कराएगी। डीएम ने बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, आपूर्ति, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत राज विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र लोगों को दवा खिलाने का निर्देश दिया। इसमें डा. डी.पी. सिन्हा मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी हरगोविद सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


'