स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में 174 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में रविवार को प्रदेश सरकार के युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डीजी-शक्ति कार्यक्रम के तहत एमए तथा एमकाम अंतिम वर्ष के 178 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने लाभार्थी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें परिश्रम व लगन पूर्वक अध्ययन कार्य में संलग्न होने को प्रेरित किया। कहा कि युवावर्ग ही कल के भारत की तस्वीर है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने छात्रों को तकनीक का महत्व तथा शिक्षा में इसकी उपयोगिता समझाई। प्राचार्य प्रो. डा. वीके राय ने ने प्रदेश सरकार की युवा सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं की चर्चा करते हुए लाभार्थी छात्रों को संचार माध्यमों के उचित उपयोग के लिए प्रेरित किया। इसमें डा. रवींद्र नाथ राय, डा. रामनगीना यादव, प्रो. अजय राय, डा. गायत्री सिंह, डा. विलोक सिंह, रामधारी राम, डा. नितिन राय, डा. वीके ओझा, प्रवीण राय आदि शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. कृष्णानंद चतुर्वेदी ने किया।
मां भगवती आईटीआई और कामख्या आईटीआई में हुआ टैबलेट का वितरण
रेवतीपुर क्षेत्र के मां भगवती औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे द्वितीय वर्ष के 72 छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश चौरसिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित कर किया गया। नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, प्रबंधक उपेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य सुभाष राय, शशांक राय, रजत शर्मा, लाल बहादुर सिंह, अनूप राय, पूर्व प्रधान लोहा राय व संजय श्रीवास्तव आदि रहे। अध्यक्षता भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश राय व संचालन शिक्षक ओमकार नाथ राय शिक्षक ने किया। प्रबंधक उपेंद्र कुमार शर्मा आइटीआइ ने सबका सम्मान और आभार व्यक्त किया।
उधर, कामाख्या निजी आईटीआई डेढ़गांव में ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर राहुल राय ने 39 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। इसमें ओमप्रकाश राय, संतोष त्रिपाठी, शिवजी राय, शिवधर उपाध्याय, अंजनी कुमार राय आदि मौजूद रहे। सीआरओ ने स्मार्टफोन व टैबलेट किया वितरित
कासिमाबाद क्षेत्र के दलसिगार देवचंद महाविद्यालय आर्यनगर, शेखनपुर में सीआरओ सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया। भाजपा के जिला मंत्री धर्मेंद्र राय ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में डीजी शक्ति योजना के माध्यम से डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए अपने किए गए वादों को बहुत कम समय में पूरा करने का काम किया है। इसमें एसडीएम कमलेश कुमार सिंह व ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे। युवाओं को दिया गया स्मार्टफोन
जखनियां क्षेत्र के जीवनदीप प्राइवेट आइटीआइ कालेज किशुनपुरा में मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष के टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया। कहा कि आने वाला समय भारत का होगा। हमारे युवा इसके माध्यम से खुद ही नौकरी नहीं करेंगे, वरन स्किल के क्षेत्र में आगे बढ़ कर नौकरी देने का काम करेंगे। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, विद्यालय प्रबंधक मनोज सिंह, प्रिसिपल अमित गुप्ता, अजीत सिंह काली, ओम सिंह सहित विद्यालय के स्टाफ और मेधावी छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने किया