जुलाई के पहले हफ्ते से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. सभी ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट पर जुलाई के प्रथम सप्ताह से यात्री यात्रा कर सकेंगे। जुलाई के प्रथम सप्ताह में सभी ट्रेन के जनरल कोच में पूर्व आरक्षित सीटों की समय सीमा खत्म हो रही। यानी अनारक्षित टिकट लेकर जनरल कोच में यात्रा करने पर जुर्माना नहीं देना होगा।
दो जुलाई तक ट्रेनों में अग्रिम टिकट बुक
कोरोना महामारी का लाकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनरल कोच में भी आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनिवार्यता लागू हुई। 15 अप्रैल 2022 से ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति मिली, लेकिन दो जुलाई तक ट्रेनों में अग्रिम टिकट बुक थे। इसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब वह अवधि खत्म हो रही है। उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र से चलने वाली 50 ट्रेनों में जुलाई प्रथम सप्ताह से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी।
इन तिथियों पर कर सकेंगे जनरल टिकट पर यात्रा
ग्वालियर-अहमदाबाद - 29 मई
-आगरा-हावड़ा एक्सप्रेस - दो जून
-प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस - पांच जून
-कानपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस - पांच जून
-प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस - सात जून
-प्रयागराज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस - सात जून
-ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस - 11 जून
-ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस - 12 जून
-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस - 13 जून
-प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस - 14 जून
-प्रयागराज-डा. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस -18 जून
-प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस - 21 जून
-सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस - 22 जून
-आगरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 24 जून
-ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस - 25 जून
-खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस - 26 जून
-ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस- 29 जून
-कानपुर-बांद्रा टर्मिनल- 29 जून
-वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनल - तीन जुलाई
इनमें जनरल टिकट पर यात्रा शुरू
-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस 16 मई
-वीरांगना लक्ष्मीबाई-झांसी एक्सप्रेस 20 मई
-कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस - 22 मई
-मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 23 मई
-कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 23 मई
सीपीआरओ ने यह बताया
ट्रेन में जैसे जैसे एडवांस आरक्षण की समय सीमा खत्म हो रही है, जनरल कोच अनारक्षित किए जा रहे हैं। जुलाई के प्रथम सप्ताह में एनसीआर से चलने वाली सभी ट्रेनों में जनरल कोच में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।-डा. शिवम शर्मा, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे