गोरखपुर में बनेगा एक और फोरलेन, सड़क का तैयार हो रहा प्रस्ताव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. भटहट से आयुष विश्वविद्यालय होते हुए मलंगस्थान एवं मानीराम (महुआतर) चौराहे को जोडऩे वाली टू लेन सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी फोरलेन सड़क का प्रस्ताव बनाने को तैयार हो गए हैं। करीब 26 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बन जाने से आयुष विश्वविद्यालय पहुंचना तो आसान होगा ही, भटहट से मानीराम के बीच का संपर्क और बेहतर हो जाएगा।
डीएम ने दिया पीडब्ल्यूडी को निर्देश
आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने गए जिलाधिकारी से विश्वविद्यालय के कुलपति एके सिंह ने इस सड़क को फोरलेन करने की मांग की। उनका कहना है कि प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय होने के कारण पूरे प्रदेश के आयुष महाविद्यालयों से लोगों का यहां आना-जाना रहेगा।
आयुष महाविद्यालय तक पहुंचना होगा आसान
चौड़ी सड़क होने से यहां पहुंचना आसान हो सकेगा। प्रदेश में कुल 94 आयुष महाविद्यालय हैं। सभी की संबद्धता आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर से होगी। कुलपति द्वारा इस मामले का जिक्र करने के बाद जिलाधिकारी ने वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया।
गोरखपुर के उत्त्तरी क्षेत्र के ग्रामीणों को होगा फायदा
भटहट कस्बे में गोरखपुर-महराजगंज रोड से आयुष विश्वविद्यालय होते हुए सड़क मानीराम के महुआतर तक जाती है। भटहट से मलंगस्थान की दूरी करीब 11 किलोमीटर जबकि मलंगस्थान से मानीराम की दूरी 15 किलोमीटर है। इस सड़क के फोरलेन होने से लोगों को काफी सुविधा हो सकेगी। जंगल डुमरी नंबर एक, जंगल डुमरी नंबर दो, जैनपुर गांवों में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को भी फसल मंडी तक पहुंचाने में काफी सुविधा हो सकेगी।
आयुष विश्वविद्यालय को फोरलेन से जोडऩे के लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। प्रस्ताव बनोन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। - अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, गोरखपुर।