शार्ट-सर्किट से लगी आग, चार झोपड़ियां जलकर राख - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भदौरा थाना के बसुका गांव में शार्ट-सर्किट से लगी आग से चार रिहायशी झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव निवासी शुद्धू राम के रिहायशी झोपड़ी में गुरुवार देर शाम शार्ट-सर्किट से आग लग गई। लपटें देख परिवार के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गए। हवा के कारण आग ने शुद्धू के भाई मुन्ना राम व गुड्डू राम और लक्ष्मण राम की रिहायशी झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। चारों घरों की गृहस्थी, अनाज, कपड़े व नकदी जलकर राख हो गई।
पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही ग्रामीणों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पाया। एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने नुकसान का आकलन कर पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा दिया।