गाजीपुर में क्रय केंद्र पर नहीं पहुंच रहे किसान, 12 प्रतिशत खरीद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में गेहूं खरीद की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। अबतक दस हजार 662 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की रफ्तार बढ़ाने को लेकर विभाग की ओर से अभियान से चलाया जा रहा है, लेकिन किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
गाजीपुर में 83 हजार एमटी गेहूं की खरीद का लक्ष्य है। वहीं, लक्ष्य के सापेक्ष अबतक 12 प्रतिशत गेहूं की खरीद हुई है। घर-घर जाकर गेहूं खरीदारी करने के लिए शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है, लेकिन इस निर्देश का भी कोई लाभ नहीं दिखायी दे रहा है। अधिकांश किसान तो गेहूं बेच चुके हैं। ऐसे में अब खरीद में कोई विशेष तेजी आने की उम्मीद भी नहीं है। जिला विपणन अधिकारी रतन शुक्ला ने बताया कि अबतक 2546 किसानों से गेहूं की खरीद हुई है। किसानों को गेहूं विक्रय करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 15 जून तक गेहूं की खरीदारी की जाएगी। 2090 किसानों के खाते में धनराशि पहुंच गई है, जबकि 456 किसानों के खातें में धनराशि नहीं पहुंची है। जल्द ही सभी किसानों के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी।
110 किसानों से हुई खरीद
जखनियां राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर अबतक 110 किसानों से कुल 5441 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। इसमें 80 किसानों को भुगतान किया जा चुका है, जबकि 30 किसानों के खाते में गेहूं विक्रय करने के बाद भी धनराशि नहीं भेजी गयी है। गोदाम प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि किसानों के लिए केंद्र पर पूरी व्यवस्था की गयी है। केंद्र पर पहुंचने वाले किसानों से तत्काल गेहूं की खरीद की जा रही है। केंद्र पर पंद्रह सौ कुंतल गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित है।
सात हजार कुंतल गेहूं की हुई खरीद
दिलदारनगर मंडी समिति परिसर में स्थित क्रय केंद्र पर किसान गेहूं विक्रय करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि, विभाग की ओर से किसानों को केंद्र पर गेहूं विक्रय करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अबतक केंद्र पर 180 किसानों से सात हजार कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। खरीदी गई गेहूं का उठान भी जारी है। केंद्र प्रभारी रितेश सिंह ने बताया कि केंद्र पर विक्रय करने वाले किसानों के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। किसी भी किसान को गेहूं विक्रय करने में परेशानी होने पर घर-घर से गेहूं की खरीदारी की जा रही है।
बारा में क्रय केंद्र बंद होने से विकल्प नहीं
बारा गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं की खरीदारी बंद हो गई है। केंद्र पर कर्मचारी भी मौजूद नहीं रहते है। किसानों ने बिचौलियों के चक्कर से बचने के लिए आढ़तियों को बेचने में सहजता महसूस किया। केंद्र खुलने के दौरान भी किसानों ने क्रय केंद्र पर गेहूं विक्रय में असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन अब क्रय केंद्र ही बंद हो चुका है।
छत्तीस किसानों ने बेचा सोलह सौ कुंतल गेहूं
सादात क्षेत्र के 36 किसानों से अब तक 1600 कुंतल गेहूं खरीद का कार्य हुआ है। विपणन शाखा के क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने वाले 36 में से 30 किसानों के खाते में सीधे भुगतान भी हो चुका है। विपणन निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शेष छह किसानों का भुगतान जल्द हो जाएगा। गेहूं खरीद के बाद भंडारण कक्ष में सुरक्षित रखा जा रहा है।
केंद्र पर किसान नहीं ले रहे रुचि
गहमर क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदारी चल रही है। किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं का विक्रय करने में रुचि नहीं ले रहे है। अब विभाग की ओर से घर-घर जाकर गेहूं की खरीदारी करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसका भी कोई असर नहीं दिख रहा है। अबतक जिले में सिर्फ 12 किसानों से हीं खरीदारी हुई है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है।