गुम है किसी के प्यार में शो को एक बार फिर उठी बायकॉट करने की मांग, जानें कारण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस के लोकप्रिय शो गुम है किसी के प्यार में को बायकॉट करने की मांग एक बार फिर उठ रही है। प्रोमो में दिखाए गए एक सीन को चलते शो के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। यह पहली बार नहीं है जब गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स पर फैंस गुस्सा हुए हैं। पहले कई बार ऐसे मौके आए जब फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। आइये जानते हैं कि इस बार फैंस की नाराजगी का कारण क्या है।
अभी तक आपने देखा कि भवानी ने सई को परिवार का नया मुखिया बना दिया है। इस बात से सोनाली चिढ़ी हुई है। उसको इस बात का गुस्सा है कि भवानी के बाद उसे घर का मुखिया बनने का मौका नहीं मिला। सई को मिलते महत्व से सोनाली और पत्रलेखा के दिल पर सांप लेट रहे हैं। शो में विराट और सई शादी के बाद कुलदेवी के दर्शन और पूजन के लिए जाते हैं। यहां पर मंदिर का पंडित कौड़ियों के जरिए सई की प्रेग्नेंसी की भविष्यवाणी करता है।
वह कौड़ियां डालता है तो एक कौड़ी पाखी की गोद में आ जाती है। इसका संकेत ये है कि सई मां नहीं बनेगी, बल्कि पाखी विराट के बच्चे को जन्म देगी। वहीं ये भी दिखाया गया है कि पत्रलेखा सबके सामने एक बड़ी अनाउंसमेंट करेगी कि वह जल्द ही मां बनने वाली है। पत्रलेखा सबके सामने कहेगी कि यह बच्चा सम्राट का नहीं बल्कि विराट चव्हाण का है।
फैंस को लग रहा है कि पाखी सेरोगेसी की मदद से विराट और पाखी के बच्चे को जन्म देगी। इस बात पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। यूजर्स ने इस सीन को बकवास करार देते हुए कहा है कि मेकर्स को ये सब बकवास नहीं दिखाना चाहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा, सरोगेसी ट्रैक ने मेरा दिल तोड़ दिया है। फैंस ने मेकर्स से पूछा कि क्या यह शो केवल विराट और पाखी के लिए है? क्या सई के लिए शो में कोई जगह नहीं?