सोने-चांदी का भाव गिरा, खरीदारों की भीड़ से सराफा कारोबार में इजाफा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. चढ़ाव के बाद सोने-चांदी के भाव में फिर से गिरावट आई है। इसके कारण चांदी 64 हजारी होने से रूक गई। मालूम हो कि लग्न के सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। इससे सोने-चांदी के जेवन खरीदने वालों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कारण कि सोने की चमक भी बढ़ी है। सोने के भाव में फिर से मामूली बढ़ोत्तीर हुई है। पिछले दिनों को जहां सोने का भाव (99.50) का भाव प्रति 10 ग्राम 52600 रुपये था वहीं घटकर अब 52475 हो गया है।
वहीं पिछले दिनों जहां चांदी का भाव 63950 प्रतिकिलो था, जो घटकर 63550 हो गया है। हालांकि, चांदी के सिक्के का भाव प्रति सैकड़ा 75000 रुपये पर बना हुआ है। मालूम हो कि लग्न का सीजन होने के कारण लोग सोने-चांदी के आभूषणों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के अंदर सोने-चांद के भाव को लेकर भी काफी उत्सुकता है। अभी कुछ दिन पहले पहले ही अक्षय तृतीया पर वाराणसी में सोने के आभूषणों की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई थी। एक दिन में ही पिछले दो साल के अक्षय तृतीया पर्व की कसर पूरी हो गई। कारण कि पिछले दो साल कोरोना काल की भेंट चढ़ गए गए थे।
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ ने बताया कि पिछले 24 मई को सोना (99.50) का भाव प्रति 10 ग्राम 52600 रुपये था जो 25 मई को घटकर 52475 रुपये हो गया है। वहीं चांदी का भाव 24 मई को 63950 था जो 24 मई को गिरकर 63550 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।
मालूम हो कि पूरे पूर्वांचल के साथ ही बिहार के कुछ जिलों में भी वाराणसी से ही सोने-चांदी की आपूर्ति की जाती है। कारण कि सबसे बड़ी यहीं पर मंडी है। बनारस में अगर थोक मार्केट की बात किया जाए तो ठठेरी बाजार, सुड़िया, रेशम कटरा, गोविंदपुरा, नारियल बाजार, कर्णघंटा, छत्तातले आदि है। जिले में लगभग 80 से ज्यादा बड़े शोरूम है तथा छोटी बड़ी गलियों में सभी दुकानें मिलाकर 3000 से ज्यादा ज्वेलरी की दुकानें हैं। ऐसे में यहां पर हर माह करोड़ों का कारोबार होता है। लग्न का सीजन होने के कारण इन दिनों प्रतिष्ठानों में खूब भीड़ हो रही है।
सोने-चांदी का भाव
दिनांक- सोना- चांदी- सिक्का
25 मई 52475 63550 75000
24 मई 52600 63950 75000
22 मई 52400 63500 75000
21 मई 52400 63900 75000
19 मई 52425 62800 75000
18 मई 52200 62150 75000
17 मई 51900 62000 75000
15 मई 52350 61700 75000
14 मई 52350 61350 75000
13 मई 52900 62600 75000
12 मई 52850 63100 75000
11 मई 53050 65100 75000
10 मई 53300 65200 75000
09 मई 53500 65450 75000
07 मई 53450 65400 75000
नोट: साेने (99.50) का भाव प्रति दस ग्राम, चांदी का भाव प्रति किलो व चांदी सिक्के का भाव प्रति सैकड़े में।