Today Breaking News

सैदपुर में 21 मई को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगी नौकरी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील में विधायक अंकित भारती के प्रयास से आगामी 21 मई को क्षेत्र के रामपुर माझा गांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी कंपनी द्वारा आईटीआई पास युवाओं का इंटरव्यू लेकर, उन्हें सीधे जॉब ऑफर की जाएगी। जो विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के आईटीआई पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। इसमें मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड नोएडा की कंपनी द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

उम्र, सुविधा और सैलरी

रोजगार मेला सैदपुर के रामपुर माझा गांव स्थित प्रेमलता आईटीआई कॉलेज परिसर में आगामी शनिवार 21 मई को सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें गाजीपुर जनपद के सभी गांव के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। जिनकी उम्र - 18 से 25 वर्ष, सैलरी- 10489/- प्रति माह, वर्किग टाइम -08 घंटा + डबल ओवरटाइम + निशुल्क ट्रांसपोर्ट + कैन्टीन की सुविधा + साप्तहिक अवकाश इत्यादि। सभी अभ्यर्थियों की सैलरी एक साल बाद 14500 की जाएगी।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

नौकरी के लिए युवक हो या युवती किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए। सभी अभ्यर्थियों को साथ में अपने सभी शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी और फोटो कॉपी के साथ, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

विधायक अंकित भारती ने बताया कि जब मैं विधायक नहीं था, तब भी मैंने सलोप फाउंडेशन के माध्यम से रामपुर माझा में रोजगार मेले का आयोजन कर क्षेत्र के दर्जनों युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया। आज एक बार फिर निजी कंपनियों से बातचीत कर, क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास शुरू किया गया है। जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा।

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील में विधायक अंकित भारती के प्रयास से आगामी 21 मई को क्षेत्र के रामपुर माझा गांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी कंपनी द्वारा आईटीआई पास युवाओं का इंटरव्यू लेकर, उन्हें सीधे जॉब ऑफर की जाएगी। जो विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के आईटीआई पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। इसमें मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड नोएडा की कंपनी द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

उम्र, सुविधा और सैलरी

रोजगार मेला सैदपुर के रामपुर माझा गांव स्थित प्रेमलता आईटीआई कॉलेज परिसर में आगामी शनिवार 21 मई को सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें गाजीपुर जनपद के सभी गांव के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। जिनकी उम्र - 18 से 25 वर्ष, सैलरी- 10489/- प्रति माह, वर्किग टाइम -08 घंटा + डबल ओवरटाइम + निशुल्क ट्रांसपोर्ट + कैन्टीन की सुविधा + साप्तहिक अवकाश इत्यादि। सभी अभ्यर्थियों की सैलरी एक साल बाद 14500 की जाएगी।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

नौकरी के लिए युवक हो या युवती किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए। सभी अभ्यर्थियों को साथ में अपने सभी शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी और फोटो कॉपी के साथ, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

विधायक अंकित भारती ने बताया कि जब मैं विधायक नहीं था, तब भी मैंने सलोप फाउंडेशन के माध्यम से रामपुर माझा में रोजगार मेले का आयोजन कर क्षेत्र के दर्जनों युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया। आज एक बार फिर निजी कंपनियों से बातचीत कर, क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास शुरू किया गया है। जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा।

'