Today Breaking News

गाजीपुर में वसूली में जुटा बिजली विभाग, आज तक 839 पर चोरी के FIR दर्ज, 10 करोड़ से ज्यादा की हुई वसूली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बकाए के मुताबिक बकायेदारों की सूची बनाकर बिजली विभाग सख्त अभियान छेड़े हुए हैं। बढ़ती गर्मी के साथ बिजली बकायेदारों और कटियाबाजों की मुसीबतें भी बढ़ती दिख रही है। विभागीय छापेमारी चलते बकायेदारों की शामत आ गई है। 

सुबह के वक्त जब लगभग आधा शहर नींद में मशगूल होता है। उस वक्त बिजली विभाग मॉर्निंग रेड करते हुए शातिर विद्युत चोरों पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटा हुआ है। शहरी क्षेत्र में पिछले 30-40दिनों में बिजली विभाग की छापेमारी में जहां 839 से ज्यादा विद्युत चोरों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वहीं 10करोड़ से ज्यादा की राजस्व वसूली भी हुई। शहर एसडीओ इंजीनियर शिवम राय ने बताया कि बकायेदारों से वसूली और कटियाबाजों-विद्युत चोरों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है। शासन की मंशा के अनुरूप बकाया वसूली को लेकर पूरा विभाग जुटा हुआ है। पिछले एक महीने में जहां साढ़े आठ सौ से ज्यादा विद्युत चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं 10 करोड़ 48 लाख रुपए बकाया की वसूली भी की गई है। उन्होंने बताया कि 10,000रु से ज्यादा के बकायेदारों की सूची के मुताबिक वसूली का प्रयास किया जा रहा है। बकाया जमा न करने की दशा में उनकी लाइन काट दी जा रही है।

चोरी से विद्युत उपभोग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है और यह कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। फिलहाल बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड से जहां विद्युत चोरों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं बकायेदार अपना बकाया जमा करने में ही भलाई समझ रहे हैं। जिसके चलते बिजली विभाग के कैश काउंटरों पर बिल जमा करने वालों की भीड़ भी देखी जा रही है।

'