गाजीपुर बिजली विभाग ने की छापेमारी, 32 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, FIR दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विजिलेंस और विभागीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से शहर में मॉर्निंग रेड चलाई गई। इसमें मोहल्ला पिथापुर, शेखपुरा, आलम पट्टी, मोहम्मदपुर एवं उनके आस पास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसमें सीधे बिजली चोरी में 11 लोगों एवं मीटर से अलग केबल लगा कर चोरी करते हुए 9 लोग तथा पूर्व में बकाए पर काटे गए कनेक्शन को पुनः जोड़कर चोरी करते हुए 12 लोग पकड़े गए। इनके खिलाफ विद्युत थाना रौजा में एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है।
एसडीओ शिवम राय ने बताया कि, चेकिंग अभियान में बाईपास करके टोटो, टेम्पू चार्ज करते हुए 16 लोगों को पकड़ा गया है। आगे उन्होंने सभी टोटो चालकों और मालिकों से अनुरोध किया कि अपने टोटो को चार्ज करने के लिए वैलिड संयोजन लेकर ही चार्ज करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
टीम की अगुवाई उपखंड अधिकारी शिवम राय एवं विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार ने किया। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता विजिलेंस पंकज चौहान, अवर अभियंता प्रकाश नगर अविनाश कुमार एवम विजिलेंस और विभाग के संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।