सैदपुर को मंडल थाना बनाने की कवायद, आइजी ने परखे इंतजाम - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोतवाली सैदपुर को मंडल स्तरीय कोतवाली बनाने की कवायद शुरू हो गई है। वाराणसी रेंज के थानों की दौड़ में सैदपुर भी शामिल हो गया है। आइजी के सत्यनारायना ने मंगलवार को कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। सैदपुर को मंडल का आदर्श थाना बनाने के क्रम में इंतजाम परखे। उन्होंने करीब तीन घंटे तक कोतवाली में रहकर व्यवस्थाएं देखीं।
मंगलवार सुबह आठ बजे आइजी अचानक कोतवाली सैदपुर में पहुंचे तो कोतवाली में पहरा ड्यूटी में मौजूद सिपाही और मुंशी लोग अवाक रह गए। थाने में इंस्पेक्टर और सीओ की जानकारी लेने के बाद मौजूद संख्या जानी। यहां से ईदगाह गए और वहां निरीक्षण करने के बाद वापस कोतवाली आए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक का ऑफिस, मेस भवन, नवनिर्मित विवेचना कक्ष, महिलाओं के नवनिर्मित आवास, बैरख, असलहा कक्ष, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष को देखा। मेस निर्माण की तारीफ की।
विवेचना कक्ष के फर्श में दरार व कुछ अधूरे कार्यों को पूरा कराने की बात कही। कहा कि ठेकेदार से बात कोटा पत्थर लगवाएं। इसके बाद नवनिर्मित महिला आवास में पहुंचे। गंदा पानी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। कोतवाल से कहा कि दोनों बिल्डिग के कार्य को व्यक्तिगत स्तर से देखकर बेहतर तरीके से कराएं।
इसके बाद आइजी रिकॉर्ड रूम में पहुंचे, यहां व्यवस्था को बेहतर देख तारीफ की। उन्होंने जमा किए गए असलहा रूम को देखा और बैरक तक पहुंचे। बैरक में बंद एक आरोपित से पूछताछ की, इसके बाद विभागीय असलहा कक्ष व माल खाना को खंगाला। मालखाना में रखे पुराने सिलेंडर समेत निस्तारित हो चुके मुकदमे से संबंधित सामानों को तत्काल हटाने की बात कही। सिपाहियों व उप निरीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि सैदपुर कोतवाली को आदर्श कोतवाली बनाए जाने के क्रम में निरीक्षण किया गया है। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ बलिराम प्रसाद कोतवाल तेजबहादुर सिंह आदि थे।