Today Breaking News

सुहेलदेव एक्सप्रेस और गाजीपुर-कटरा एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी कोच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी कोचों को एक माह के लिए प्रायोगिक आधार पर लगाया जा रहा है। इन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों में यात्रियों के लिए 83 बर्थ उपलब्ध होंगी। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों के जोड़े जाने से कई गाड़ियों रेक संरचना में बदलाव किया जायेगा।

इकोनॉमी कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे

14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 02 कोच श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 19 मई, 2022 से 16 जून, 2022 तक लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 18 कोचों के स्थान पर 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

21 कोच से चलाया जायेगा

22420/22419 आनंद विहार टर्मिनल -गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल सुहैलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 01 कोच आनंद विहार टर्मिनल से 21 मई, 2022 से 19 जून, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 22 मई,2022 से 20 जून,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से 30 जून, 2022 से 28 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 01 जुलाई, 2022 से 29 जुलाई,2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर पुनः 21 कोच से चलाया जायेगा।

परिवर्तित संरचना के अनुसार चलेगी ट्रेन

22434/22433 आनंद विहार टर्मिनल -गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 01 कोच आनंद विहार टर्मिनल से 20 मई, 2022 से 17 जून, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 21 मई,2022 से 18 जून,2022 तक लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से 01 जुलाई, 2022 से 29 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 02 जुलाई,2022 से 30 जुलाई,2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर पुनः 21 कोच से चलाया जायेगा।

इकोनॉमी कोच दिल्ली से

12226/12225 दिल्ली -आजमगढ़- दिल्ली कैफ़ियात एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी के कोच के स्थान पर एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का इकोनॉमी कोच दिल्ली से 10 जुलाई, 2022 से 09 अगस्त, 2022 तक तथा आजमगढ़ से 11 जुलाई,2022 से 10 अगस्त,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 22 कोचों में एक शयनयान श्रेणी के कोच के स्थान पर 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

'