कैफियात एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों में रेलवे लगाने जा रहा इकोनामी कोच, किराया भी कम होगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. वाराणसी रेल मंडल प्रशासन रेल यात्रियों को राहत देने के लिए चार ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के अतिरिक्त इकोनामी कोच लगाने जा रहा है। इसका लाभ ज्यादा लोगों को मिले, इसके लिए एक कोच में 83 बर्थ बनाए गए हैं। हालांकि, आजमगढ़ के लोगों के हिस्से दिल्ली जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस ही आएगी। नए कोच के साथ पहली ट्रेन आजमगढ़ से 11 जुलाई को तो दिल्ली से 10 जुलाई को रवाना होगी। नए एसी कोच को स्लीपर कोच के स्थान पर लगाने का निर्णय लिया गया है, लिहाजा ट्रेन पहले की तरह कुल 22 कोच वाली ही होगी।
पारे के उछाल में रिकार्ड बनाने के दृष्टिगत रेल प्रशासन यात्रियों के लिए नई सुविधा लेकर आया है। आजमगढ़ से दिल्ली को जाने एवं लौटने वाली 12226/12225 कैफ़ियात एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी के कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का इकोनामी कोच लगाने का निर्णय है। खास है कि शयनान कोच 72 बर्थ का था, जब कि नए वातानुकूलित कोच में 11 यात्री ज्यादा सफर कर सकेंगे। यही नहीं किराए में 80 से 90 रुपये तक की कमी करके सहूलियत दी गई है। इसके अलावा 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के दो कोच श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 19 मई, 2022 से 16 जून, 2022 तक लगाए जाएंगे।
वर्तमान में 18 कोचों वाली यह ट्रेन दो नए डिब्बे लगने के बाद 20 की हो जाएगी। इसी तरह 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी का एक कोच आनंद विहार टर्मिनल से 21 मई 2022 से 19 जून 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 22 मई 2022 से 20 जून 2022 तक लगाया जायेगा। इस तरह यह ट्रेन 21 के स्थान पर 22 कोचों वाली हो जाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 30 जून, 2022 से 28 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से एक जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर 21 कोच से चलाया जायेगा।
चौथी ट्रेन 22434/22433 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी का एक कोच आनंद विहार टर्मिनल से 20 मई, 2022 से 17 जून, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 21 मई,2022 से 18 जून,2022 तक लगाया जायेगा। संरचना परिवर्तन के बाद यह ट्रेन 22 कोच वाली हो जाएगी। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से एक जुलाई, 2022 से 29 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 02 जुलाई 2022 से 30 जुलाई, 2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर पुनः 21 कोच से चलाया जायेगा। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इकोनामी कोच में किराए भी सामान्य एसी कोच से कम होंगे।