धूल भरी आंधी से थमा वाहनों का पहिया, मड़ई, टिनशेड और छप्पर उड़ाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उमस भरी गर्मी के बीच सोमवार की शाम तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी ने सबको थाम कर रख दिया। राहगीर सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर लिए। तेज हवा के साथ धूल इतनी ज्यादा थी कि सामने देखना मुश्किल हो गया था। इसमें कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूटकर तो कई जगह पेड़ ही जड़ से उखड़कर जमीन पर आ गए। इससे आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा। लोगों के छप्पर व टीन शेड उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इसी के साथ कई जगहों पर बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई।
इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों को भी फायदा होगा। किसान अपने खेतों की जोताई कर जानवरों के लिए चारे की बोआई कर पाएगा।
जमानियां में अचानक आई तेज आंधी के कारण स्टेशन बाजार पुलिस चौकी के पास जमानियां सैयादराजा एनएच-24 मार्ग पर पेड़ गिरने से बिजली का खंभा टूट कर गिर गया। इससे जमानियां सैयदराजा मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। वहीं दूसरी तरफ बिजली का खंभा टूटने से पूरे स्टेशन बाजार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी।
मुहम्मदाबाद में तेज आंधी से एनएच-31 स्थित हरिबल्लमपुर गांव के पास नीम का पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। अगल-बगल के लोगों ने पेड़ की डालियों को काटकर हटाया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। खानपुर में भी तेज आंधी ने कई मड़ई, टिनशेड व छप्पर उड़ाया। जगह-जगह पेड़ों की डालियां टूटकर हवा के झोंकों से दूर जा गिरे। कई सड़कों पर डालियों के गिरने से आवागमन प्रभावित रहा। आंधी के बाद मानसून पूर्व आसमान से ठंडी बारिश की बूंदाबांदी से लोगों को बड़ी राहत मिली। कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ की डाली गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही।