Today Breaking News

लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति के दृष्टिगत महिला सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के सफल नेतृत्व मे SI रामाश्रय यादव मय फोर्स के दिनांक 17.05.2022 समय 05.30 बजे जखनियां रेलवे स्टेशन तिराहे के पास से मु0अ0सं0 35/2022 धारा 363,366,376 IPC व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुशवाहा उर्फ गोलू पुत्र रामसेवक कुशवाहा उर्फ  टिल्ठू निवासी ग्राम केसरुआ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 27.02.22 को उमरावती देवी पत्नी राजेश पाण्डेय निवासी ग्राम कृतसिंहपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उसकी लड़की साधना (काल्पनिक नाम) दिनांक 23.02.22 की रात करीब 11 बजे घर से किसी के साथ भाग गयी है जिसकी काफी खोजबीन रिश्तेदार-नातेदारों व जान पहचान के लोगों से किया परन्तु कोई पता नही चल पाया । उसकी लड़की अपने साथ मोबाईल फोन ले गई है जिसका नं0 9120905508 है जिसको वह काफी चालू कभी बन्द कर रही थी व उन लोगों से फोन कर बात नही कर रही है। 

आवेदका को शंका थी कि उसकी लड़की को बइश्तबाह सिपिन पाण्डेय पुत्र महेन्द्र पाण्डेय निवासी धनिपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ भगा ले गया है क्योंकि वह मेरी लड़की से बात करता था । लिखित सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । 

मुखबिरी सूचना पर आज दिनाँक 17.05.2022 को 05.30 बजे जखनियां रेलवे स्टेशन तिराहे के पास से अभियुक्त अजय कुशवाहा उर्फ गोलू पुत्र रामसेवक कुशवाहा उर्फ  टिल्ठू निवासी ग्राम केसरुआ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण – 1. अजय कुशवाहा उर्फ गोलू पुत्र रामसेवक कुशवाहा उर्फ  टिल्ठू निवासी ग्राम केसरुआ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर


'