ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर बाजार (Dullahapur News) स्थित स्टेट बैंक के पास रविवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। स्थानीय निजी चिकित्सालय में घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो हो गया।
दुल्लहपुर स्टेट बैंक (Dullahapur State Bank) के पास गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर रविवार की दोपहर रेलवे का गिट्टी लदा ट्रक जलालाबाद से दुल्लहपुर की तरफ आ रहा था जबकि बाइक सवार दोनों युवक जलालाबाद की तरफ जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार दूसरे ट्रक की चपेट में आ गए। इससे आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के कटहरी निवासी कृशलय चौहान (18) की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के वलीदपुर निवासी अभिषेक कन्नौजिया (16) घायल हो गया।
आमने-सामने टक्कर होने से बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कृशलय चौहान के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ने से वह पूरी तरह से कुचल गया था। उपनिरीक्षक केशव यादव ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कृशलय अपने पिता की तीन संतानों में सबसे बड़ा था। दुल्लहपुर के मियनाबड़ा स्थित रामबली इंटर कालेज में पढ़ता था। घटनास्थल पर मां कुसुमलता चौहान और पिता श्याम भवन चौहान दहाड़े मारकर रो-बिलख रहे थे।
दुबई से लौटे मृतक के पिता श्याम भवन पूरे परिवार के साथ दुल्लहपुर बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।