Today Breaking News

गाजीपुर में धूल भरी आंधी से तापमान में आई गिरावट, कई जगह पेड़ गिरने से बिजली गुल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोमवार की शाम को धूल भरी आंधी आने से मौसम के तापमान में गिरावट आ गई। अचानक मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन धूल भरी आंधी से लोगों को परेशानी भी खूब बढ़ी है। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।

सड़क पर पेड़ गिरने से अवागमन बाधित

शहर के आलम पट्टी इलाके में सड़क पर पेड़ गिरने से अवागमन बाधित हो गया। ग्रामीण सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने में जुटे रहे। गाजीपुर नगर पालिका व उससे सटे देहाती क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही तेज धूप अन्य दिनों की तरह लोगों को अपनी तपिश का एहसास दिला रही थी, लेकिन अचानक शाम के बाद तेज हवाओं ने धूल भरी आंधी की शक्ल में लोगो को गर्मी और उमस से राहत तो दी, लेकिन साथ ही तेज हवाओं के चलने से शहर की बिजली गुल हो गई और धूल भरी आंधी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

तापमान में आई गिरावट

महराजगंज स्थित इलाके में अहाते में खड़ी लग्जरी गाड़ी पर पेड़ गिर जाने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद पारा भी 43 डिग्री से घटकर 35 डिग्री पर आ गया। जिसके कारण आम जन के साथ बच्चों ने राहत महसूस की है।

शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। देर रात तक विद्युत आपूर्ति शुरू होने की संभावना है।

'