मौसम खराब होने से नई दिल्ली जाने वाले आधा दर्जन फ्लाइट्स डायवर्ट होकर वाराणसी पहुंचे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में देर रात से ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी उस समय आ गई जब नई दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से आधा दर्जन विमानों ने वाराणसी का रुख कर लिया। शुक्रवार की देर रात नई दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण विभिन्न शहरों से दिल्ली जा रहे आधा दर्जन विमानों को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। वहीं दोबारा रात्रि 1:30 बजे मौसम सामान्य होने पर विमान नई दिल्ली के लिए रवाना हो सके।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार भुवनेश्वर से दिल्ली जा एयर इंडिया का विमान एआई 474 रात्रि 11:37 बजे डायवर्ट होकर वाराणसी पहुंचा। रायपुर से दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान 6ई 2521 डायवर्ट हो रात्रि 11:55 बजे वाराणसी पहुंचा। कोलकाता से दिल्ली जा रहा स्पाइस जेट का विमान एसजी 7658 डायवर्ट हो रात्रि 12:20 बजे वाराणसी पहुंचा। पटना से दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान 6ई 6927 डायवर्ट होकर रात्रि लगभग 12 बजे वाराणसी पहुंचा। जबलपुर से दिल्ली जा रहा स्पाइस जेट का विमान एसजी 2936 डायवर्ट हो रात्रि 11:58 बजे वाराणसी पहुंचा। कोलकाता से दिल्ली जा रहा एयर विस्तारा का विमान यूके 708 डायवर्ट हो रात्रि 11:45 बजे वाराणसी पहुंचा। इन सभी विमानों के एक- एक कर वाराणसी डायवर्ट होने से यहां विमानों की अधिकता हो गई।
सभी विमान लगभग डेढ़ से दो घण्टे तक एयरपोर्ट पर खड़े रहे, इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे। रात्रि 1:30 बजे मौसम सामान्य होने पर सभी विमान क्रमश: दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि रात्रि में नई दिल्ली का मौसम अचानक खराब होने पर पहले दिल्ली के नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। बाद में छह विमान वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। विमान को एटीसी द्वारा लैंडिंग की अनुमति दी गई। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे।