गाजीपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत जिसके लिए शासन के द्वारा 4 मई से 18 मई तक विशेष आयुष्मान पखवाड़ा चलाया गया। जिसमें जनपद गाजीपुर प्रदेश में प्रथम आया। वहीं अब जिलाधिकारी ने इस पखवाड़े को 31 मई तक बढ़ा दिया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। जिसको लेकर वह प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जूम मीटिंग पर कार्यक्रम की समीक्षा भी कर रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा
एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि जूम मीटिंग में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की गई। जिसमें डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सदर ब्लॉक के पंचायत सहायकों द्वारा कार्ड बनाए जाने में रूचि नहीं लेने पर सदर ब्लॉक के सभी पंचायत सहायकों का 1 दिन का मानदेय रोकने का आदेश दिया। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक कासिमाबाद और बीडीओ कासिमाबाद से आयुष्मान कार्ड की प्रगति पर स्पष्टीकरण मांगा है। सदर ब्लाक में 57 पंचायत सहायक तैनात हैं। जिले में अबतक 48700 आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं।
उपचार दिलाने का प्रयास
सरकार की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त उपचार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान भारत में जिन लाभार्थियों का चयन हुआ है और उन्हें कार्ड नहीं मिले हैं। ऐसे पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में वंचित लाभार्थियों को कार्ड बांटे जाएंगे।
जानकारी के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन से संबंधित समस्त चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क बनाया गया। जिससे कि योजना में शामिल लाभार्थी परिवारों को एक ही स्थान पर समस्त जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही उन्हें उपचार प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं हो।
आयुष्मान भारत योजना का लांच
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन को प्रथम चरण में प्रदेश के 8 जिलों और 2 मेडिकल कॉलेज में योजना को लॉन्च दिनांक 15.08.2018 को कर दिया गया। दूसरे चरण में प्रदेश के 21 जिलों में 27.08.2018 से और शेष 22 जिलों तथा शेष शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 10.09.2018 से योजना का पायलट लान्च किया गया। संपूर्ण प्रदेश में योजना का क्रियान्वयन दिनांक 23.09.2018 को प्रांरभ किया गया।