Today Breaking News

शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पहुंची पुलिस - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना के ढ़ढ़नी गांव स्थित चंडी माता मंदिर के पूरब तरफ शव दफनाने को लेकर मंगलवार की सुबह दस बजे दो पक्षों में विवाद हो गया। एसडीएम भारत भार्गव व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने विवाद का निस्तारण कराया। इसके बाद शव को दफनाया गया।

ढ़ढ़नी गांव के भानमल राय निवासी आर्मी के रिटायर्ड फौजी बच्चू लाल रावत का निधन सोमवार की रात हो गया था।मंगलवार की सुबह स्वजन ग्रामीणों संग शव को दफनाने के लिए चंडी माता मंदिर के सामने पूरब तरफ पहुंचे, लेकिन गांव के ही वेदप्रकाश राय ने शव दफनाने से रोक दिया। जिस पर उनके स्वजन के साथ ही शव दफनाने पहुंचे लोगों से कहासुनी शुरू हो गई। 

दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया। लेखपाल और कानूनगो ने जमीन की पैमाइश कर शिकायतकर्ता वेद प्रकाश राय के जमीन को अलग कर दिया। इसके बाद स्वजन ने पुलिस की मौजूदगी में बच्चू लाल रावत के शव को दफनाया। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि गांव के वेद प्रकाश राय ने रावत बिरादरी के कब्रिस्तान के पीछे जमीन खरीदा है। उनका कहना था मेरी जमीन में शव दफनाया जा रहा है। लेखपाल व कानूनगो ने जमीन की पैमाइश कर आपत्ति कर्ता की जमीन अलग कर विवाद को खत्म करा दिया।

'