गाजीपुर में आर्केस्ट्रा में चल रहा था 'तमंचे पर डिस्को', एक की मौत, एक गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात के बरवांखुर्द गांव में गुरुवार की देर रात आर्केस्ट्रा में गाने को लेकर विवाद को लेकर में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपित थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं मारपीट के दौरान एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी भी है।
जबकि वारदात के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि, सुबह तक इस मामले में पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। पुलिस के अनुसार जांच में जो नाम सामने आए हैं उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपित पुलिस हिरासत में होंगे।
पीड़ित पक्ष के अनुसार बरवांखुर्द गांव में शिवमूरत राजभर के बेटे का गुरुवार की रात तिलक समारोह चल रहा था। इस दौरान मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा के कलाकार गाना गा रहे थे। तभी गाने की फरमाइश को लेकर स्थानीय लोगों में विवाद हो गया। विवाद झड़प में बदल गया तो एक पक्ष लाठी डंडों से लैस होकर पहुंचा और दो युवकों पर सभी टूट पड़े। देखते ही देखते जब तक लोग बीच बचाव करते तब तक एक युवक मरणासन्न हो चुका था तो दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी था। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की।
गांव के लोगों का आरोप है कि गांव निवासी मनबढ़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर निमंत्रण में आए शादियाबाद के कादीपुर निवासी अनिल यादव सोनू (35) की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल भी हो गया। इस मामले की जानकारी होने के बाद घटना के विरोध में सुबह काफी ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर एसपी सिटी ने उन्हें समझाबुझा कर शांत कराया।