जमानियां कोतवाली में महिला निरीक्षक की हुई तैनाती - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सैदपुर में तैनात रहीं वंदना सिंह को अब कोतवाली जमानियां का निरीक्षक बनाया है।
इनकी जगह पूर्व में कोतवाली निरीक्षक के पद पर यहां संपूर्णानंद राय की तैनाती थी। जहां एसपी के निर्देश पर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया था। तब से निरीक्षक का पद खाली था।