Today Breaking News

गाजीपुर में आंधी से 100 गांवों में अंधेरा, बारिश ने गिराया पारा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार की शाम आई आंधी और पानी ने तापमान पर असर डाला। दूसरे दिन मंगलवार को भी पारा गिरकर 31 डिग्री पर रहा तो न्यूनतम 21 पर पहुंचा। सोमवार शाम को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद आंधी से कई जगह तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिले में शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों गांव में अंधेरा छा गया। रात भर विद्युत कर्मी फाल्ट सुधारते रहे, जिसके बाद शिफ्ट और फीडर वार आपूर्ति बहाल की जा सकी। कई इलाकों में रातभर लाइट नहीं आई।

मंगलवार को मौसम बदला सा नजर आया, तो झमाझम बारिश के बाद भीषण गर्मी व उमस झेल रहे लोगों को राहत मिली। आसमान में बादलों की मंगलवार दिनभर आवाजाही रही, जो बारिश की उम्‍मीद को बरकरार रखे हैं। मौसम विभाग ने भी 27 मई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। फिलहाल मौसम सुहाना हो गया है, ठंडी हवा राहत दे रही है और कूलर व पंखे की हवा का एहसास हो रहा है। सोमवार की सुबह से रात तक कई बार मौसम में बदलाव देखने को मिला। 

सुबह आसमान में बादल थे दोपहर में तेज उमस के साथ गर्मी और फिर शाम को आंधी के बाद छाए बादलों ने बारिश की। रात में भी बारिश होने से गर्मी काफूर हो गई। रात में कूलर की हवा एसी जैसी लग रही थी। वहीं दूसरी ओर मंगलवार सुबह आंधी के असर के बाद हालात सामान्य हो सके। आंधी से कई जगह पेड़ गिरने से बिजली तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। देहात इलाके में बिजली के खंभे और तार टूटने से 100 से अधिक गांवों की बत्ती गुल हो गई। कई फीडर से आपूर्ति बंद होने से गांवों में अंधेरा छा गया। करीब दस बजे से 11 बजे तक कर्मचारी तारों को सुधारने में जुटे रहे। फाल्ट और ट्रांसफार्मर जलने की सूचनाएं बाद में भी मिलती रहीं।

'